केला लदा पिकप ने आटो में सामने से मारी जोरदार टक्कर एक की घटनास्थल पर ही मौत तीन गंभीर रुप से घायल

जयप्रकाश वर्मा
प्रदेश प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज उत्तर प्रदेश
टिकरिया : गोरखपुर जनपद के बालापार चौराहे के कुछ ही दूरी पर सवार होकर गांगी बाजार की तरफ आ रही आटो में पिकप जिसका नंबर युपी 53 एच टी 1457 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे आटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि चारो युवकों ने फैजाबाद से अग्निविर की भर्ती देखकर आ रहे थे । गोरखपुर से आगे मानीराम से होकर टिकरिया जानेवाले रास्ते मे एक ही आटो मे चारो सवार हूए और कुछ ही कीमी की दूरी पर एक पिकप ने केला लादकर आ रही सामने से जोरदार टक्कर मार दिया ।
बताया जा रहा है कि चारों युवक महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज बरई टोला के रहने वाले मृतक छोटू पुत्र छेदी जिसकी उम्र 22वर्ष तथा घायल विकास पुत्र रामभरोस 20 वर्ष ,प्रमोद पुत्र दासे 23 वर्ष ,अनिरुद्ध पुत्र रामराज 23 वर्ष इन चारों युवकों की घटना की जानकारी होते ही गांव मे मातम छा गया है और घरवालों का रो रो कर बूरा हाल हो गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस ने पहूच कर चारों युवको को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए भेज दिया जहाँ एक को डाक्टरों ने मृत घोसित कर दिया वहीं दो का पैर टूटा हूआ है और एक का हाथ टूटा हूआ है लेकिन डाक्टरों द्वारा तिनों की हालत नाजूक ही बताया जा रहा है।