देश

विवाह भवन का अतिक्रमण हटाकर कराया गया सुंदरीकरण

महाराजगंज- सिसवा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सोनबरसा में निर्मित विवाह भवन के आस पास ग्राम प्रधान मनोहर लाल साहनी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया और विवाह भवन के सामने की जमीन पर जेसीबी द्वारा मिट्टी भरवाया गया।

अभी आगे विवाह भवन का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा चारो तरफ से चहारदीवारी भी लगाने की योजना है । जिससे की आवारा पशुओं और अराजक तत्वों का प्रवेश वर्जित हो जायेगा । अतिक्रमण और गन्दगी इत्यादि नहीं होगा । साफ– सफाई भी समय समय पर कराया जायेगा। जिससे आने वाले समय में विवाह भवन का रौनक बढ़ जायेगा। इससे समस्त ग्रामवासी अपने ग्राम प्रधान के कार्यों से संतुष्ट हैं। अभी तक उपेक्षित पड़े इस विवाह भवन का काया कल्प होने जा रहा है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सदस्यगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पवन कुमार पांडेय

पवन कुमार पाण्डेय

तहसील संवाददाता- सिसवा बाजार

Related Articles

Back to top button