देश की हिफाजत देश की सुरक्षा के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दैनिक महाराजगंज न्यूज़- महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
आज दिनांक 12/03/2022 को 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कमान अधिकारी श्री बरजीत सिंह, की अगवाई में सीमा चौकी डंडाहेड कार्यक्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देश की हिफाजत-देश की सुरक्षा के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उप निरीक्षक (सामान्य) जगत दिहिंगिया एवं वाहिनी में कार्यरत कार्मिक के परिवार के द्वारा उपस्थित छात्राओ को बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिलाओं के अधिकार, आत्मरक्षा विषय पर जागरूक किया गया ।

इस अवसर पर मानव तस्करी विरोधी इकाई, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के द्वारा मानव तस्करी संबंधित जानकारी प्रदान की गई
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक (सामान्य) जगत दिहिंगिया प्रभारी “डी” समवाय , डंडाहेड स.उप निरीक्षक प्यार चन्द, स.उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रधानाचार्य सविता सोनकर, अध्यापक साबियाना खातून , संदीक्षा परिवार के सदस्य, मुख्य आरक्ष: कुलदीप सिंह, तथा छात्राये उपस्थित रहे।