लखीमपुर खीरी

ग्राम कुईया खेड़ा के मंदिर पर चल रहा भागवत का कार्यक्रम |

मंदिर के देखरेख करने वाले संरक्षकको ने हमें बताया की हर साल यहाँ पर भागवत प्रोग्राम किया जाता है | और सारे ग्राम वासियों की मदद से होता है| आपको बताते चलें कि ग्राम कुईया खेड़ा के समीप एक मंदिर है उस मंदिर मे हर साल की तरह इस साल भी 9 दिन का भागवत प्रोग्राम रखा गया है | इस दौरान मंदिर के संरक्षक श्री रामनिवास जी कुईया खेडा़, मनोज कुमार, रामानंद, विश्राम, भारी तादाद में सुनने वाले दर्शक भी मौजूद रहे |

मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button