जोर शोर के साथ चल रही भोजपुरी फिल्म ,, प्रेम की सौगंध,,की शुटिंग ,, गाजीपुर में।

डी.आर.एस.गीतांजली फिल्म्स प्रा.लि.के द्वारा बन रही
भोजपुरी फिल्म ,,,, प्रेम की सौगंध,,,,की शुटींग आज़ कल जोर शोर के साथ गाजीपुर में चल रही है ,जिसके निर्देशक दबंग डायरेक्टर दिलीप जान जी हैं और निर्मात्री गीतांजलि जी है एवं इस फिल्म के सह निर्माता दिपक सिंह जी है,।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव जी और मणिभट्टाचार्य जी की जोड़ी इस फिल्म में बहुत ही हिट जोड़ी हैं जोकि सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव जी और मणिभट्टाचार्य जी इस फिल्म में एक नये अंदाज में काम करते नजर आएंगे,सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव जी से खास बातचीत करने पर मुझे यह जानकारी मिली कि मैं इस फिल्म में एक नये अवतार में आ रहा हूं क्योंकि मैं अभी तक इस टाईप की कहानी पर पहली बार काम कर रहा हूं, और अपने नये रुप का जलवा भोजपुरी सिनेमा के दर्शक बंन्धु को दिखाने वाला हूं इस फिल्म में हमारा डबल रोल है एक तरफ से, मैं फिल्म,, प्रेम की सौगंध में ,, पुलिस डिपार्टमेंट में सिनियर अधिकारी ,जेलर के पोस्ट पर कार्यरत हूं और
और दूसरी तरफ से एक गरीब परिवार के बेटा के रूप में
इस फिल्म में दोबारा नजर आऊंगा । हमारे दोनों रूप इस
इस फिल्म में अलग अलग गेटअप में है , उन्होंने ने ऐ भी बताया कि फिल्म में हमारे प्रिय दर्शक बंन्धु को हमारे एक्शन का जलवा भरपूर देखना को मिलेगा, और साथ ही साथ लव रोमांस से भरपूर आनन्द मिलेगा । और मैं दर्शक बन्धु भोजपुरी समाज से आग्रह करुंगा की हमारी फिल्म ,, प्रेम की सौगंध,,जब भी रिलीज हो तों आप लोग अपना प्यार आशीर्वाद मुझे और हमारे साथ काम कर रही फिल्म अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य जी को और हमारे फिल्म के निर्देशक दबंग डायरेक्टर दिलीप जान जी और निर्मात्री गीतांजलि जी को सह निर्माता दिपक सिंह जी, सहयोगी डीके विश्वकर्मा जी और इस फिल्म से सम्बन्धित
तमाम सहयोगी कलाकार टेक्निकल डिपार्टमेंट मिडिया डिपार्टमेंट को अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दिजियेगा ताकी फिर से निर्माता महोदय और निर्देशक
जी एक साथ मिलकर दुबारा फिल्म बनाये।
वहीं जब हमने इस फिल्म के सुपर स्टार अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य जी से कहानी के बारे में चर्चा कि तों मणिभट्टाचार्य जी ने कहा कि अगर मै इस फिल्म की कहानी पर चर्चा करु तों काबिले तारीफ है, मैं इस में
एक चैलेंजेस भूमिका में आ रही हूं क्योंकि अभी तक
मैं जितनी फिल्म की हूं उन सभी फिल्मों में मेरे रोल
बहुत ही खूबसूरत रही है, और इस फिल्म में भी विल्कुल
वैसे ही इस फिल्म में भी है और उन्होंने ये भी कहा कि मैं इस फिल्म में प्रमोद जी के पत्नी के रूप दर्शकों को सिनेमा के पर्दे पर दिखाई दूंगी और दूसरी तरफ से एक
प्रेमिका के रूप में इस फिल्म में नजर आऊगी,बाकि सब
हमारे प्रिय दर्शक बन्धु के सहयोग से हमारी फिल्म ,, प्रेम की सौगंध,,सुपर हिंट होगी।
मुख्य कलाकार,,, सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव, सुपर स्टार अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झां,काजल, गीता
यादव, अप्सरा यादव,हिरा यादव, अयाज़ ख़ान,
संतोष श्रीवास्तव, रजनीश पाठक,डीके विश्वकर्मा
माधव राय, अमित कश्यप उर्फ तोताराम, श्रद्धा नवल,
भोला गौड़, अनीता यादव, अमित रंजन, उर्फ टींकू सिंह सोनू सिंह, अनूप लाल, ललीता देवी,दिपक वासू, मन्नू
मलिक, प्रदीप भोजपुरिया, संदीप सिंह इत्यादि बहुत से बड़े कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।
निर्देशक– दबंग डायरेक्टर दिलीप जान जी
निर्मात्री– गितांजली सिंह जी
सह निर्माता –दिपक सिंह जी
बैनर–DRS गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन प्रा.लि.
संगीत कार–कृष्णा बेदर्दी,व अनुज तिवारी,
गीत–कृष्णा बेदर्दी
पट कथा संवाद–संजय सुहाना,-मारधाड़-हिरा यादव
संकलन–दिपक जौल, छायांकन-जोगिन्दर सिंह,हुन्डल (पाजी), नृत्य, संतोष सरदर्शी, कार्य कारणी निर्माता–
रत्नेश तिवारी,कला, विजय यादव।पी आर ओ -अमित आर तिवारी