महराजगंज
बड़ी खबर:- बीजेपी प्रत्यासी सोनी कश्यप सदर ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध

महराजगंज सदर ब्लाक भी आज गहमा गहमी के बीच निर्विरोध हो गया, निर्दलीय प्रत्याशी अनिता देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, और भाजपा प्रत्यासी सोनी कश्यप निर्विरोध ही गयी, गुरुवार को नामांकन के समय भाजपा और विपक्षी समर्थको के बीच हाथ पाई भी हुई थी, किसी को इसका भनक तक नही था कि अनिता देवी अपना नामांकन वापस ले लेगी, राजनीतिक गलियारों में सब सम्भव है