मैहर विधानसभा के कद्दावर बीजेपी नेता श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने की घोषणा

मैहर से:- फोन पर हुई एसडीएम महोदय मैहर से सिविल अस्पताल मैहर के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा।*
मैहर के बरिष्ट समाजसेवी वा मैहर विधानसभा में बीजेपी पार्टी के कद्दावर नेता श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष महोदय माननीय एसडीएम साहब सुरेश अग्रवाल जी से फोन कर जाना मैहर सिविल अस्पताल में बैठ रहे ऑक्सीजन प्लांट के बारे मैं वा लागत की जानकारी ली वा सहयोग राशि की भी चर्चा की तो एसडीएम महोदय मैहर द्वारा जानकारी उपलब्ध हुई कि मैहर सिविल अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट 34 लाख रुपए में बैठाया जा रहा है । वहीं एसडीएम महोदय मैहर ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बजट से ज्यादा कलेक्शन आम जनता ने दिया वा दे रही हैं अभी अच्छी मात्रा में बजट रोगी कल्याण समिति में है जिसे सिविल अस्पताल मैहर में और सुख सुविधाओं में खर्च कर सकते है परन्तु फोन पर बात करते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने एसडीएम मैहर से कहा कि मैहर सिविल अस्पताल में पहली प्राथमिकता सिटी स्कैन की होनी चाहिए थी ऑक्सीजन प्लांट तैयार होते ही रोगी कल्याण समिति में संग्रह जन सहयोग की बची दान राशि वा जो दान निरंतर आ रहा हैं वा जरूरत पड़ने पर और भी दान संग्रह की अपील की जाएगी ताकि मैहर सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन अतिशीघ्र लगवाई जा सके वा एसडीएम महोदय आप जैसे ही सिटी स्कैन का ऑर्डर करते है तत्काल मै 5 लाख रुपए का सहयोग रोगी कल्याण समिति के खाते मे ट्रांसफर कर दुगा साथ हीं आज मैहर सिविल अस्पताल को सिटी स्कैन की बहुत जरूरत है ताकि अपने छेत्र की जनता को विपरीत परिस्थितियों से बचाया जा सके वहीं बीजेपी पार्टी के मैहर विधानसभा के कद्दावर नेता श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने मैहर विधायक द्वारा अच्छी पहल कर सिविल अस्पताल मैहर को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ अग्रसर किया जो उनको इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं उन्हें मै तहे दिल से बधाई देता हूं और मैहर विधायक से अपील करता हूं कि इसी तरह पारदर्शिता रखते हुए मैहर सिविल अस्पताल को आधुनिक बनाए जितना ज्यादा मैहर सिविल अस्पताल सर्व सुविधायुक्त होगा उतना ही हमारे मैहर क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त कर सकेगी।*
मुकेश श्रीवास्तव सतना