भाजपा ने रमाशंकर गौतम को निचलौल ब्लाक प्रमुख पद के लिए बनाया प्रत्याशी
दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज-:निचलौल ब्लाक प्रमुख पद पर रमाशंकर गौतम को प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विधायक समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुये बधाई दी है़।इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं।
निवर्तमान प्रमुख आभा यादव समर्थित उम्मीदवार रमाशंकर गौतम को निचलौल ब्लाक प्रमुख पद भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर लोगों ने बधाई दी हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के अध्यक्ष विनोद दूबे ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर गौतम की जीत सुनिश्चित हैं। बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य विधायक प्रेम सागर पटेल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट कर एक बार फिर निचलौल क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।
अमरीश यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर गौतम को जीत दिलाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता जुटे हुये हैं।
भाजपा प्रत्याशी को बधाई देने वालों में देवेन्द्र पटेल, अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह , धर्मेंद्र जयसवाल,प्रवीन पटेल, बजरंगी जायसवाल, विभूति पाण्डेय, विजय तिवारी, अभयमित्र पाण्डेय, नृपेन्द्र सिंह, जयप्रकाश चौधरी उर्फ पप्पू बाबू, रामानन्द गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, रविन्द्र सिंह, लल्लन यादव, धर्मनाथ खरवार, अलाउद्दीन अली, रिजवानुल्ला खां, घनश्याम मौर्या, लल्लन जायसवाल व रीतेश दूबे आदि शामिल रहें।