ब्लॉक प्रमुख चुनाव:- पनियरा फरेन्दा निर्विरोध तो परतावल को जबरन किया गया निर्विरोध…….

महराजगंज: गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन 3 बजे तक होना था, कहीं जम कर बवाल हुआ तो कही मारपीट की नौबत आ गयी, तो कही प्रस्ताक को जबरन उठा लिया गया, परतावल, पनियरा और फरेन्दा को निर्विरोध दर्ज कराया गया,
पनियरा से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश शुक्ल को और फरेन्दा से सपा प्रत्याशी मनीषा को निर्विरोध किया गया,
परतावल में भाजपा प्रत्याशी आनन्द वर्मा पर्चा दाखिल किए तो कांग्रेस के प्रत्याशी नवीन त्रिपाठी भी पर्चा दाखिल करने ब्लाक पर पहुचे, पहले तो भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी से नोक झोक की ताकि वे पर्चा दाखि न कर सके परंतु कांग्रेस प्रत्याशी नवीन त्रिपाठी नही माने तो भाजपा समर्थको ने उनके प्रस्तावक को जबरन गाड़ी में भर कर उठा ले गए, जो प्रस्तावक के न होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन नही कर सके, और परतावल से भाजपा प्रत्याशी आनन्द वर्मा निर्विरोध हो गए,
मामला यही नही रुका मजराजगंज सदर ब्लाक पर भाजपा समर्थको और बाकी समर्थको के बीच हाथा पाई भी हुई, समर्थकों ने भाजपाइयो को जम कर धोया,
सवाल यह है कि क्या ऐसे लोकतंत्र में इस प्रकार का चुनाव कोई आम आदमी कैसे लड़ सकता है, जहा बाहुबलियों की सरे आम गुंडागर्दी चल रही हो…
अंशुमान द्विवेदी
जिला प्रभारी
दैनिक मजराजगंज न्यूज़