शादी के दौरान दो पछो में हुआ खूनी विवाद

जिला-महराजगंज
विकास खण्ड सिसवा बाजार के ग्राम-सभा रुद्रापुर मे दोनों पछो में हुआ खूनी विवाद
ग्संवाद सूत्र के अनुसार मालूम हुआ कि ग्राम सभा रुद्रापुर मे बाबू लाल भारती s/o स्वर्गी रघुनाथ के लड़की की शादी थी।जिसको लेकर दोनों पछो में विवाद होगया। आप को बताते चले कि बारात सोहरौना गांव से आयी थी। जब बारात गांव में पहुंची तो लड़की वालों ने बारात को अपने द्वार पर बुलाया जलपान के लिए तो इतने में रघुनाथ के भाई होमगार्ड रामसेवक ने बारात रोकने की कोशिश करने लगा। क्योंकि होमगार्ड राम सेवक भारती का घर बाबूलाल भारती के घर से पहले पड़ता है।
जब बारात द्वार पर आने लगी तो होमगार्ड राम सेवक भारती ने अपने द्वार से गुजरने से मना करने लगा जिसको लेकर दोनों पछो में खूनी जंग शुरू होगया। और दोनों तरफ से लाठी बरसने लगी। दोनों पछो को मार पड़ी जिसमे एक पछ होमगार्ड रामसेवक भारती को और लड़के सन्नी देओल,दूसरा सोनू ये तीनो के सिर पर चोट लगने से फट गया था बाप बेटा दो तीनो को लेकर जिला चिकित्सालय भेजा गया। और दूसरे वाले पछ में बाबूलाल भारती की माँ और बहन को चोट लगी इनसब को सिसवा भेजा गया। हालांकि बताया जा रहा है कि बाबूलाल भारती और होमगार्ड रामसेवक दोनों सगे भाई है सब।
डॉ.जावेद अख्तर
दैनिक महराजगंज न्यूज़/पब्लिक महराजगंज न्यूज़