
दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
हरियाणा से फरार प्रेमी युगल को नेपाल जाते समय सोनौली बॉर्डर पर पकड़ लिया और हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया खबरों के मुताबिक हरियाणा के कैथल वार्ड नंबर 23 सिविल लाइंस से सूरज पुत्र तेज बहादुर एक युवती को बहला-फुसलाकर हरियाणा से भगा ले आया और उसे नेपाल ले जाना चाहता था किंतु सनौली सरहद पर पुलिस के सघन जांच में दोनों पकड़ लिए गए युवती के साथ पकड़े गए युवक सूरज पुत्र तेज बहादुर 605 कैथल हरियाणा के विरुद्ध कैथल सिविल लाइन थाने में धारा 363 366 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था सोनौली पुलिस ने युवती और युवक से अलग-अलग पूछताछ किया तो पूरा मामला सामने आ गया सोनौली पुलिस ने तत्काल हरियाणा पुलिस को सूचना दी हरियाणा पुलिस टीम आज सोमवार की सुबह सोनौली कोतवाली पहुंचकर युवक और युवती को अपने कब्जे में लेते हुए हरियाणा लेकर रवाना हो गए इस संबंध में सोनौली कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक युवती विधिक कार्रवाई के तहत हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया