नेपाल में पहाड़ गिरने से बुटवल पाल्पा पोखरा मार्ग बंद आवागमन ठप कुछ रास्ते पर परिवहन सेवा शुरू करने में लगेगा समय

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले में लगातार 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन से लुंबिनी प्रांत में दर्जनों सड़कें अवरुद्ध हो गई है बुटवल नारायणघाट खंड पर देवदह के पास डायवर्जन के कारण मंगलवार से अवरुद्ध ईस्ट वेस्ट हाईवे को बुधवार को दोबारा नहीं खोला जा सका बुटवल पालपा मार्ग बंद है लुंबिनी राज्य यातायात पुलिस कार्यालय बुटवल के प्रवक्ता डीएसपी दिली नारायण पांडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार शाम तक हाईवे नहीं खुल पाएगा गौडापुल मे भूस्खलन से लगभग 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है नतीजतन बुटवल से स्यानजा पोखरा और गुल्मी बांग्लुग के लिए पाल्पा के रास्ते परिवहन सेवा शुरू करने में कुछ दिन लगेंगे हाईवे बंद होने के कारण भारी संख्या में मालवाहक ट्रके तथा यातायात वाहन जगह जगह रास्ते में फंसे हैं जिन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है