महराजगंज
प्रत्याशियों ने किया अपना मतदान, केवल 1 मत बाकी……

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एक अंग जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में आज मतदान तेजी से हो रही है, प्रत्याशियों ने भी अपना मतदान कर दिया,
समाजवादी पार्टी से दुर्गाप्रसाद यादव व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविकांत पटेल ने भी अपना मतदान कर दिया,
जो कि अभी तक 46 मत पड़ चुके 1 मत बाकी है,
वार्ड 21 से रमावती देवी का वोट अभी बाकी है, इनका वोट पड़ते ही 3 बजे से मत गाड़ना शुरू हो जाएगी, खबर लिखे जाने तक 46 मत पड़ चुके थे,