देश

कप्तान (S.P) ने किया आनन्द सभागर का उद्धघाटन

  *विमलेश कुमार नायक (हैप्पी नायक)*      

तहसील प्रभारी
महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत थाना ठूठीबारी कोतवाली परिसर में दिन सोमवार को नवनिर्मित आनन्द सभागर का उद्धघाटन एसपी प्रदीप गुप्ता ने किया । आनन्द सभागार में मीटिंग, कमेटी बैठक , आदि कार्यक्रम सम्पन्न करा सकेंगे।

जिसमे मुख्यअतिथि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा यह आनन्द सभागार की शुरुआत सराहनीय है । जिसमे होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक भी सम्पन्न कराया गया । जिसमें होली पर्व को भाई चारे की तरह मनाने का निर्देश दिया । त्योहार में किसी भी प्रकार का दूर्यव्यावहार उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल धीरेंद्र कुमार , एसएसबी कमांडेट एलएमडोभाल, थानाध्यक्ष संजय दुबे , चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर विजय कुमार द्विवेदी, सचिंद्र नाथ द्विवेदी ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय , बबलू सिंह उर्फ अभय शंकर सिंह , अतुल रौनियार, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, दिनेश रौनियार, वीरेंद्र गुप्त, बैजनाथ यादव,रमेश चंद्र गौतम, रामशरण गुप्त,एस्तेखार अली,संचालक जितेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button