अन्य खबरकोविड-19देश

सावधान: अक्तूबर में आ सकती है कोरोना महामारी की तीसरी लहर, स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने किया सावधान

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पोल के अनुसार, भारत में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अक्तूबर में आ सकती है.

हालांकि ऐसा माना गया है कि इस बार इसे ठीक से नियंत्रित किया जा सकेगा और महामारी एक और साल के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए ख़तरा रहेगी.

40 विशेषज्ञों के 3 से 17 जून के बीच किए गए सर्वे में पाया गया है कि टीकाककरण के कारण ताज़ा लहर में थोड़ी सुरक्षा रहेगी.

सर्वे में शामिल 85% विशेषज्ञों का कहना है कि अगली लहर अक्तूबर में आएगी जबकि तीन लोगों का कहना है कि यह अगस्त की शुरुआत में और सितंबर के मध्य में शुरू हो सकती है.

बाक़ी तीन विशेषज्ञों का मानना है कि यह नवंबर से फ़रवरी के बीच में आ सकती है.
लेकिन हमें सावधान रहना होगा, कोरोना महामारी अकटुबर में आये या फरवरी में नुकसान तो होना ही है, लिहाजा हमे अपने बचाव के हित मे मास्क व सेनेटाइजर, सामाजिक दूरी के साथ उपयोग करना अति आवश्यक है,

जयप्रकाश वर्मा

प्रदेश प्रभारी-उत्तर प्रदेश 9415783188

Related Articles

Back to top button