देश

आपसी भाईचारे के साथ मनाए होली -अपर पुलिस अधीक्षक

डॉक्टर मोहम्मद आरिफ

होलिका दहन परंपरागत स्थान पर ही करे- उपजिलाधिकारी
पॉलीथिन का प्रयोग धमार में ना करें
लोकतंत्र के महापर्व को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने पर सभी का धन्यवाद -पुलिस उपाधीक्षक

कोतवाली मोहम्मदी में आज होली और शबेबरात के उपलक्ष में शान्ति सभा की बैठक उप जिला अधिकारी पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमे वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सभी को होली और शबेबरात की बधाई देते हुए कहा कि मोहम्मदी में भाईचारा बहुत मजबूत है, आपसी भाईचारे के साथ दोनों त्योहार मिलजुलकर मनाए, बिना आप सभी के सहयोग के कोई भी त्यौहार पुलिस और प्रशासन संपन्न नहीं करा सकती, उन्होंने कहा जो उपद्रव करेगा निश्चित तौर पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ,उप जिलाधिकारी ने कहा भाईचारे का संदेश देती है मोहम्मदी , एकजुटता के साथ दोनों त्योहार मनाएं ,तथा मर्यादा का भी ख्याल रखें, छोटी-छोटी घटनाओं को तूल न दें ,पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने कहां के त्योहारों में निकलने वाली घमारो का रूट और समय सीमा जरूर तय कर ले, दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ,प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने होली पर निकलने वाले हैं घमारों का रूट और सहयोगियों की सूची देने को कहा ,चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि हमारी मोहम्मदी बहुत अच्छी है ,दोनों त्यौहारों में जो सहयोग होगा हमेशा की तरह पूरा किया जाएगा, बैठक को आबकारी इंस्पेक्टर,जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतिया , पेशेइमाम हसरत सिद्दीकी होली धमाल के संयोजक अतुल रस्तोगी शिशिर गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार वच्या कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी पूरा देश विवेक शुक्ला रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया बैठक का संचालन पत्रकार रवि शुक्ला ने किया, बैठक में नगर के भारी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे l

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button