
दैनिक महाराजगंज न्यूज़ &महाराजगंज पब्लिक न्यूज़
महाराजगंज : सदर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बगापार टोला बरईठवा में सरकारी आम रास्ते के नाली पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण बरसात का पानी नाली से होकर ड्रेन में गिरता है गांव के कुछ लोगों द्वारा नाली पर कब्जा हो जाने से पानी बहाव में काफी परेशानी हो रही है बारिश के मौसम में गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए गांव के रामाज्ञा प्रसाद वर्मा हीरा सुरेश निरंजन मोतीलाल रामनाथ विश्वकर्मा गिलासी देवी भगवानी देवी आदि लोगो ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने आग्रह किया है ताकि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
मनीष कुमार यादव