प्रजातंत्र में लोकतंत्र की हत्या सपा प्रत्याशी नामांकन करने जा रहे थे भाजपा समर्थित नेताओं ने आरओ के मेज पर सामने से उठाकर फाड़ दिया पर्चा |

पसगवां (खीरी)
पसगवां ब्लाक मे भाजपा ब्लाक प्रमुख की प्रत्याशी के समर्थन है सपा समर्थित प्रत्याशी ऋतु सिंह के साथ में अभद्रता की! सीओ अभय प्रताप मल्ल और तहसीलदार विकास धर दुबे के संयुक्त नेतृत्व में नामांकन प्रक्रिया के दौरान अराजक भाजपाइयों की दबंगई के चलते सुरक्षा व्यवस्था तार तार हो गई ।सपा समर्थित प्रत्याशी रीतू सिंह के साथ नामांकन कक्ष में जाने से रोकने के लिए मारपीट और छीनाझपटी की गई ।उसका बैग कोई छीन ले गया ।जिसमें जेवर ,रुपए ,मोबाइल आदि समान था ।लगभग 12 बजे सपा समर्थित प्रत्याशी रीतू सिंह सपा के क्रांति कुमार सिंह ,सदस्य विधान परिषद शशांक यादव आदि सपाइयों के साथ नामांकन करने जा रही थी उसे नामांकन से रोकने के लिए कुछ दबंग भाजपाइयों ने उसके साथ छीनाझपटी की ।उसका बैग छीन लिया किसी तरह नामांकन जमा करने पहुची लेकिन उसका कहना है कि कक्ष में उसका नामांकन छीन लिया गया ।सपा समर्थित प्रत्याशी रीतू सिंह ने बताया मारपीट और छीनाझपटी में उसकी साड़ी की पल्ला खींचा गया ।उसका ब्लॉज फैट गया ।उसे सीओ, तहसीलदार विकास धर दुबे ,कोतवाली आदर्श कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी बचाते रहे लेकिन बचा नही सका ।सत्तारूढ़ दल की दबंगई इतनी थी कि प्रशासन बेचारा हो गया ।कई पुलिस कर्मी भी दबंगों से पिट गए ।अराजकता के दौरान एक सपा नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई । बाद में सपा समर्थित प्रत्याशी लूट पिट कर बेइज्जत होकर बगैर नामांकन के वापस लौट गई ।सपा नेता क्रान्तिकुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया । क्रांति कुमार सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा पढ़े बेटियां ,बढ़े बेटियां का नारा देती है वही प्रशासन के समक्ष एक महिला प्रत्याशी को सरेआम बेइज्जत किया गया । कुछ पत्रकारों के मोबाइल खेलने का प्रयास किया गया और ब्लॉक परिसर में पत्रकारों का प्रवेश निषेध कर दिया गया पुलिस प्रशासन के सामने सपा समर्थित प्रत्याशी ऋतु सिंह को मारा पीटा गया उनका मोबाइल उनके कान के झाले और पैसा भाजपा के कुछ अराजक तत्वों छीन ले गए पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रहीदो प्रत्याशियों ने नामांकन किया
पसगवां ।यहां ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी कु0 शिखा सिंह और सांसद रेखा अरुण वर्मा की मां निवर्तमान प्रमुख उर्मिला कटियार ने अपना नामांकन किया । सपा समर्थित प्रत्याशी रीतू सिंह ब्लॉक परिसर में अराजकता के कारण नामांकन नही कर सकी ।सांसद रेखा अरुण वर्मा और विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह अस्पताल परिसर में समर्थकों संग जमी रही ।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़