कोविड 19 जैसे खतरनाक बीमारी से बचने के लिए देवी, देवताओ को चढ़ाया गया छांक

जनपद- महराजगंज के रुद्रापुर के जंगल टोला में देवी ,देवताओ को छांक चढ़ाने के लिए इकट्ठा हुयी औरतें।।
जंगलटोला, में आज देवी, देवताओ को छांक चढ़ाते हुए औरतें नज़र आई आप को बताते चले कि आज हम जिस महामारी में जूझ रहे है । जिस आफत में हम सब जी रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी से लोगो के अंदर एक खौफ,डर सा होगया है कोरोना वायरस एक भयंकर बीमारी है जिससे बचने के लिए हर गांव के औरतें अपने अपने देवी ,देवताओं को चढ़ा रही छांक ताकि इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सके । जिस तरह आज शासन, प्रशासन के तरफ से हर तरीके को अपनाया जा रहा है उसी तरह कोविड 19 से बचने के लिए देवी , देवताओं को पूजा, भी किया जा रहा है। ताकि इस कोविड 19 जैसे खतरनाक बीमारी से बचा जा सके आज हमारे गाँव की औरतें भी छांक चढ़ायी देवी , देवताओ ,को ताकि किसी भी तरीके से इस महामारी से बचा जा सके ।
दैनिक महराजगंज न्यूज़/ पब्लिक महराजगंज न्यूज़