महराजगंज
पकड़ी चौबे में ग्रीनलैंड वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से किया गया पौधे का वितरण

आज सुबह 7 बजे ग्रीन लैंड वेलफेयर सोसाइटी व पकड़ी चौबे विकाश मंच द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगो को अधिक से अधिक मात्रा में पौधा लगाने के लिए किया गया जागरूक तथा ग्रामवासियो में पौधा वितरण किया गया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री गिरिजेश सिंह राजपूत , श्री परमात्मा चौधरी ,श्री सराफत अली , श्री गुड्डू सिंह , श्री मनीष मिश्र , शनि मिश्र , श्री राधेश्याम कनौजिया , श्री बदरी , अद्द्या मिश्र , श्री अविनाश यादव , श्री रमेश गौण , श्री मनोज गुप्ता , श्री अजय सिंह , श्री विजय चौहान , मो0 वाजिद खान , श्री उत्तरी चौधरी , श्री हरिहर सिंह , श्री राजेश यादव , श्री प्रवेश प्रजापति , श्री इस्लाम अंसारी व गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।
संवादाता
देवेश कुमार मिश्र