वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत फरेन्दा कम्पाटमेंट में पौधरोपण करते जिलाधिकारी व फरेन्दा विधायक।

महराजगंज, वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत फरेन्दा कम्पाटमेंट 5 विजय सरलही में मा0विधायक फरेन्दा बंजरग बहादुर सिंह,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार , मुख्य वन संरक्षक गोण्डा सुजाय बनर्जी,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की संयुक्ता रूप में हरि शंकरी पौध लगाये गये । हरि शंकरी पौधरोपण के पूर्व पण्डित जी द्वारा मंत्रोच्चारण भी किया गया,तथा पीपल, बरगद व पाकड का बृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात एन0सी0सी0 कैडेट्स व सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन द्वारा भी पौधे भी लगाये गये।
वृक्षारोपण शुभारम्भ के अवसर पर मा0 विधायक बजरंग बहादुर सिहं द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जल जीवन का मूल वृक्ष हैं। हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिससे हमें शुद्ध हवा,जल प्राप्त हो तथा पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके। कोरोना काल में आक्सीजन की महत्ता को महसूस किया गया। उन्होने पूर्व की कहावत को उद्धृत किया कि एक बृक्ष 10 पुत्र समाना। उन्होंने कहा कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा जीवन मूल्य को सार्थक करें।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा बताया गया कि वृक्ष ही हमें जल व शुद्ध हवा देते हैं जो जीवन का आधार है। वन व जल दोनो का गहरा रिस्ता है। वन हैं तो पानी है और पर्यावरण भी संरक्षित है। उन्होने कहा कि पौधा लगाना महत्वपूर्ण है परन्तु उस पौधे को संरक्षित करना व बचाना बहुत जरूरी है। जो पौधे लगायें संरक्षित करें, जिससे आगे हमें उस पौधे से हवा पानी जल मिल सके।
मुख्य वन संरक्षक गोण्डा सुजाय बनर्जी ने कहा कि वन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है इसके बिना हमें जल, हवा,स्वस्थ पर्यावरण नहीं मिलेगा। वृक्ष को हर जगह लगायें। बड़ा नही तो छोटा ही लगाये,परन्तु हर व्यक्ति लगाये और उसकी सुरक्षा करे। उन्होने कहा कि यह सभी का कर्तव्य है कि पौधे की सुरक्षा करें व उसे बचाये रखें। तभी हम पौधे या वन का महत्व समझ पायेगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डी एफ ओ पुष्प कुमार के, अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,डीडीओ जगदीश त्रिपाठी, एसडीएम अभय गुप्ता, वन रेन्जर फरेन्दा विजय श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी एवं वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
