किसानों की फसल बीमा अन्तर्गत क्षतिपूर्ति भुगतान प्रमाण पत्र वितरण करते जिलाधिकारी।

महराजगंज:
जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत की गयी बैठक। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बीमित 10 किसानो को दी गयी फसल क्षतिपूर्ति।
जिलाधिकारी ने किसानो को सम्बोधन में कहा कि फसल बीमा योजना को जाने, समझे तभी कराये फसल बीमा। उन्होने उप कृषि प्रसार निदेशक को निर्देश दिया कि ब्लाकस्तर पर बीमा सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध करायी जाय,जिससे किसानों को किस आपदा या फसल क्षति पर बीमा से क्षतिपूर्ति मिलेगी,इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सके । जिससे फसल क्षतिपूर्ति के लिए स्वेच्छानुसार से बीमा करायें । उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड को और बढाने हेतु निर्देशित भी किया।
बीमा कम्पनी ऐग्रिकल्चरल इण्डिया लिमिटेड द्वारा जनपद में हर ब्लाक में एक कर्मचारी होना आवश्यक है परन्तु मात्र चार कर्मचारी कार्य कर रहे है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी ब्यक्त करते हुए डीडी ऐग्रिकल्चरल को निर्देश दिया कि कम्पनी को नोटिस जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया जाय।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ 2020 की फसल क्षतिपूर्ति के लिए निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा सोहगीबरवा के कैलाश सिंह 3,31,738 रू0,वासीरून 1,70108 रू0,राम औतार 99,206 रू0,नारायन 92060 रू0सहित 10 किसानों को धनराशि की क्षतिपूर्ति प्रमाण पत्र दिया गया। जो कम्पनी द्वारा खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि खाता चेक कर लें,अगर पैसा खाते में नही आये तो हमें सूचित किया जाय। इसी प्रकार रामनरायन सिंह दुबौली,रामप्रीत कटहरा,रामाश्रय कटहरा, सुनील गुप्ता खेमपिपरा, शुभकरन बासपार बैजौली, ईशवर सरन गिदहा तथा त्रियुगी बेईलिया,सात किसानों को उर्द बीज मिनी कीट भी वितरण किया गया ।
उक्त अवसर पर किसानो के प्रति अच्छे कार्य तथा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहयोग हेतु चार बैंक मैनेजर को भी प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया गया । बैठक में ऐग्रिकल्चरल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।