कलेक्ट्रट सभागार में सिटीज़न फोरम द्वारा कोरोना काल में आम पब्लिक की जीवन सेवा हेतु डाक्टर्स को सम्मानित करते जिलाधिकारी।

डॉक्टर्स डे पर सिटीजन फोरम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह कर सीएमओ सहित 50 चिकित्सक हुए सम्मानित।
महराजगंज 01 जुलाई 2021, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में
सिटीजन फोरम द्वारा डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव सीएमएस डॉ एके राय सहित कुल 50 सरकारी व निजी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में 25 सरकारी तो 25 निजी चिकित्सक भी शामिल हैं।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है डॉक्टर अपने कर्तव्य के प्रति पूरी लॉयबिल्टी के साथ कार्य किए हैं इसलिए वे सम्मानित होने के हकदार हैं और इन्हें सम्मानित करके सिटीजन फोरम ने महत्वपूर्ण कार्य किया है इसके लिए सिटीजन फोरम के लोग बधाई के पात्र हैं उन्होंने समाज को प्रेरणा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को करते रहने की सलाह दिया ।
सम्मान समारोह को सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डाॅ.आरके मिश्रा ने कहा कि फोरम का उद्देश्य अच्छे कार्य के लिए लोगों को सम्मानित करती रहेगी
, आज विपरीत परिस्थितियों डाक्टर्स द्वारा सम्मान पारक कार्य किया है इसलिए उन्हें सम्मानित होने का हक है और इसी तरह के सामाजिक कार्य हेतु सम्मान देने का आश्वासन भी दिया। महासचिव विमल कुमार पाण्डेय ने कहा कि संसाधनों की कमी है। उस दिशा में कार्य हो ,जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा की आवश्यकता है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा प्राप्त होने वाली है। फोरम सदस्य डा9परशुराम गुप्ता,डा0 घनश्याम शर्मा, कृष्ण मोहन अग्रवाल, डा0शांति शरण मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, राजेश सिंह तथा चिकित्सकों की ओर से डॉक्टर आई ए अंसारी, डा 0ए बी त्रिपाठी,डा 0एम भास्कर, डा0 राकेश राय, कौशिक द्वारा डॉक्टर्स डे की सामाजिक संदर्भों कार्यों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला तिवारी शमशाद खान अब्दुल कलाम जवाहर लाल साहू नित्यानंद त्रिपाठी सुनील मिश्रा रुपेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सम्मान समारोह का संचालन संयुक्त रुप से सचिव समसुल हुदा खान और मीडिया प्रभारी शान्ति शरण मिश्र ने किया ।
सिटीज़न फोरम द्वारा
32 वर्ष सेवा देने वाले स्वामीनाथ को भी जिलाधिकारी कार्यालय में अर्दली के रूप में 32 वर्ष तक लगातार सेवा कल सेवानिवृत्त हुए थे ।उन्हें भी फोरम की ओर से जिलाधिकारी डा0 उज्जवल
कुमार द्वारा साल भेट कर सम्मानित किया गया।