डीएम व पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख, क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के नामांकन का लिया जायजा, दिए निर्देश |

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 08 जुलाई 2021 : गुरुवार को प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए जिले के सभी 15 विकास खंडों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के पदों पर नामांकन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने संयुक्त रुप से ब्लाक लखीमपुर, बेहजम, मितौली व पसगवा में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के लिए हो रहे नामांकन का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने ब्लॉकों पर तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारियो से बिक्री हुए नामांकन पत्र की संख्या सहित अबतक दाखिल हुए नामांकन की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने 10 जुलाई को ब्लॉकों पर होने वाली मतगणना के लिए की गई तैयारियों के बाबत जानकारी ली।डीएम-एसपी के भ्रमण के दौरान सदर ब्लाक में एसडीएम (सदर) डॉ अरुण कुमार सिंह, सीओ (सदर)अरविंद कुमार, एआरओ/डीपीओ (आईसीडीएस) सुनील कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ संतोष सिंह व ब्लॉक बेहजम में एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह, बीडीओ राकेश सिंह, एआरओ/असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) अरुण कुमार यादव, मितौली में एआरओ/ डीडी,कृषि वाईपी सिंह, बीडीओ चंदनदेव पांडेय, पसगवां में एसडीएम स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल, एआरओ/बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, तहसीलदार विकासधर दुबे मौजूद रह |
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़