डीएम ने की प्रशासनिक-चिकित्सा अधिकारियों के संग बैठक, बनाई रणनीति
लखीमपुर खीरी 11 मई 2021। मंगलवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड के बढ़ते संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु गहन समीक्षा की।
बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि एमओआईसी, सर्वे समितियो चिन्हित सभी लक्षणयुक्त व्यक्तियों को तीन दिन में अनिवार्य रूप से मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सालयों में बेड,भर्ती मरीजों व ऑक्सीजन गैस की रिक्वायरमेंट के सापेक्ष ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। आरआरटी को वैल्यूवेट कराकर सक्रिय केसों के सापेक्ष उन्हें गठित, सक्रिय व क्रियाशील करें। वन बीट हॉस्पिटल को पूरी क्षमता से निजी कोविड हॉस्पिटल संचालित किए जाने की अनुमति जारी करें। कोविड चिकित्सालय जगसड प्रभारी डॉ सुभाष, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल से समन्वय कर डिस्टिक हॉस्पिटल में चिन्हित कोविड मरीजों को जगसड शिफ्ट करवाएं। डीएम ने आईसीसीसी व आरोग्य बंधु/बहन के कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया। सैंपलिंग में फिसड्डी ब्लॉक टेस्टिंग बढ़ाएं। जिन ब्लॉकों में रिपीट सैंपलिग का प्रतिशत अधिक हो, उन ब्लॉको से सीएमओ स्पष्टीकरण प्राप्त करे।
सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों की युद्ध स्तर पर एंटीजन टेस्टिंग हो। प्रत्येक पीएचसी पर कम से कम दो-दो आरआरटी टीमों का गठन हो। मेडिकल किट का वितरण एएनएम-आशा के माध्यम से कराया जाए। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा वैल्यू ऐडेड सर्विसेज पर फोकस किया जाए। मेडिकल किट की पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, स्टॉक की डेली मॉनिटरिंग की जाए।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि सीएचसी व पीएचसी पर ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर जिला मुख्यालय भेज रिफिलिंग कराएं। जिससे कि वहां ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे।
मेडिकल किट पैकेजिंग के प्रभारी डॉ वाईपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन हजार किट तैयार की जा रही। वर्तमान में दो हजार पांच सौ किट तैयार है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि मेडिकल किट को एमओआईसी, सर्वे/निगरानी टीमों एवं सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों तक वितरण सुनिश्चित कराने, मेडिकल किट डिस्ट्रीब्यूशन चैन को मेंटेन करने हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करें। जिसपर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ अश्विनी को नोडल अधिकारी बनाया। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन दो हजार मेडिकल किट अनिवार्य रूप से तैयार कराई जाए। वही दवाओं की आपूर्ति हेतु मेडिकल कॉरपोरेशन से डिमांड भी की जाती रहे।
वर्चुअल बैठक में सीडीओ अरविंद सिंह सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अश्विनी डॉ आरपी दीक्षित, डॉ बीसी पंत, डॉ रविन्द्र शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, सहित प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़