जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर व कर्मचारी मिले अनुपस्थित

महराजगंज जनपद के निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार जिसमे कुल मिलाकर 15 डॉक्टर्स व कर्मचारी अनुपस्थित मीले जिन्हें अगले आदेश तक जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश दिए जिसमे डॉक्टर इरशाद सी एल का प्रार्थना पत्र था परन्तु स्वीकृत नही किया गया था डॉ0 अरुण सिंह बिना कोई प्रार्थना पत्र दिये अनुपस्थित थे तथा डॉ0 0श्वेता शुक्ला एक जून से लगतार अनुपस्थित चल रही हैं। इसी प्रकार उमेश चन्दगुप्त,पवन पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, सुष्मा देवी, संजय प्रसाद, अम्बरीश पटेल, निशा देवी, कालिन्दी सिंह, अनिमेष त्रिपाठी, इकहरून निशा अनुपस्थित पाये गये तथा रोशनी सिंह 6 जून 2021 से ही अनुपस्थित रही। इस कार्यालय ब्यवस्था में शिथिल कार्य व किसी प्रकार की कोई नियंत्रण नहीं होने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0राजेश द्विवेदी के प्रति भी गहरी नाराजगी जाहिर किया तथा भविष्य में सुधार लाने हेतु हिदायत भी दिए कि आगे से ऐसी गल्तियों को आप लोग सुधारें अन्यथा आप लोगों के ऊपर उचित कार्यवाही करनी पड़ेगी
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज/ महराजगंज पब्लिक न्यूज़