शराब पीने के चक्कर मे ड्रॉइवर गाड़ी को ले फंसा गड्ढे में

सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा गेरमा चौराहे पर ड्रॉइवर शराब पीने के चक्कर मे ले फंसा अपने गाड़ी को गड्ढे में
ग्रामसभा गेरमा चौराहे पर एक पिकप वाला ड्रॉइवर अपने गाड़ी को शराब पीने के चक्कर मे गड्ढे में ले फंसा गाड़ी पीकअप आपको बताये चले गाड़ी पिकअप जिसमे मछली के बच्चा लदा हुआ था जब ड्रॉइवर अपनी गाड़ी पीकअप को गेरमा पहुंचा तो रास्ते मे शराब की दुकान पड़ा जैसे देशी शराब की दुकान को ड्रॉइवर ने देखा तो उस ड्रॉइवर को पीने की चाहत हुई। फिर ड्रॉइवर ने सोचा कि गाड़ी को सड़क के किनारे साईड में लगा दें। लेकिन कुछ रोज़ पहले सड़क के किनारे पाइप लगाया जा रहा था जो इस समय उस का कार्य नही होरहा है सूत्रों के अनुसार मालूम हुआ कि सड़क के किनारे 2 गड्ढे खोद कर किसी चीज का पाइप लगाया जा रहा था लेकिन ड्रॉइवर ने उस गड्ढे को नही देखा क्योंकि ऊपर से कुछ मिट्टी पड़ा हुआ था जब ड्रॉइवर ने अपने गाड़ी को शराब बट्ठी के सामने पहुँचा तो उसे शराब पीने का लत लगी फिर अपने गाड़ी को रोड के किनारे जैसे ही खड़ा कर रहा था कि इतने में पिककप गाड़ी जिसमे मछली का बच्चा लदा हुआ था उस गाड़ी के बाएं साइड का दोनों पहिया उस गड्ढे में जा फंसा फंसने के कुछ टाइम के बाद ट्रैक्टर को बुलाया गया उस गाड़ी को निकालने के लिए लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद पिककप गाड़ी जा निकला ।। इस गड्ढे की वजह से इस तरह का मामिले को बहुत सारे जगहों पर ऐसा देखा गया है जहाँ गाड़ी के ड्रॉइवर ले फंसता है क्योंकि रोड के किनारे जो गड्ढे खोद के पाइप को डाला गया है बरसात होने की वजह से वो गड्ढा दिखता नही और ड्रॉइवर अपने गाड़ी को उस गड्ढे में ले जा फंसता है ।।
दैनिक महराजगंज न्यूज़/ महराजगंज पब्लिक न्यूज़