सोनौली पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों का कटा चालान कड़ी चेतावनी

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
सोनौली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन अनलॉक होते ही बिना मास्क घूम रहे लोगों को सोनौली पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया साथ ही ₹ 2900 का मास्क पर चालान काटा वही एमबी एक्ट के तहत 2800 का शमन शुल्क वसूल किया गया सोनौली कोतवाल की पहल हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करना साथ ही सोनौली से कुन्सेरवा बाईपास तक लग रहे ट्रको के जाम से लोगों को निजात दिलाना है वाहन चेकिंग के दौरान मिले बिना हेल्मेट मोटरसाइकिल चालक मरीज को लिए जा रहा था जिसे कड़ी चेतावनी देते हुए मरीज होने के नाते छोड़ दिया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दिनेश तिवारी उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव का०प्रदीप प्रजापति ब्रिजेश गौड हेड का०नागेन्द्र सिंह चौधरी दीपक राम प्रीत महिला का०नागेन्द्र रीमा चौहान माही यादव सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे