परीक्षा देने गई आठवी की छात्रा लापता

मनीष कुमार
जिला संवाददाता महाराजगंज
महराजगंज: निचलौल रोड पर स्थित एक निजी कालेज में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा शनिवार से गायब है। वह वार्षिक परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। परीक्षा की अवधि खत्म होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजन परेशान हो गए। ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे। वहां पता चला कि छात्रा परीक्षा देने के लिए स्कूल आई ही नहीं है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू दी है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर छात्रा के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी शनिवार को सुबह नौ बजे साइकिल से परीक्षा देने के लिए घर से निकली। जब वह घर नहीं आई तो स्कूल से पूछताछ किया गया। वहां पता चला कि वह परीक्षा देने पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद सभी रिश्तेदारों के वहां पता लगाया गया। छात्रा का कहीं पता नहीं चला। नगर के मुख्य चौराहे के पास से छात्रा की साइकिल मिल गई है, पर छात्रा कहां है अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है। प्रारम्भिक जांच में यह पता चला कि छात्रा के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर 36 कॉन्टैक्ट नम्बरों को ब्लैक लिस्ट किया गया था। परिजनों ने बताया कि आनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रा को मोबाइल खरीद कर दिया गया था। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस कई बच्चों से पूछताछ कर चुकी है। छात्रा के साथ पढ़ने वाली अन्य लड़कियों से भी पूछताछ कर पुलिस सुराग ढूंढने में जुटी है। इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही छात्रा को ढूंढ निकाला जाएगा।