लखीमपुर खीरी

किसानों ने किया गोमती नदी में जल सत्याग्रह

चपरतला स्थित बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मक्खियों के प्रकोप से दर्जनों गाँव चपेट में है लोगों का खाना जीना दुस्वार हो गया है ग्रामीण मच्छरदानी लगाकर खाना बनाने व खाने को बिवस है इस समस्या को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है परंतु प्रसासन के ढुलमूल रवैया व पोल्ट्री फार्म मालिक की तानाशाही के आगे ग्रामीणों की नही सुनी जाती है इस समस्या को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई थी समस्या को सुनकर किसान नेता ने प्रसासन को नोटिस भेज कर समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि यदि एक सप्ताह में निराकरण न हुवा तो संगठन जतनगंज पुल गोमती नदी में किसानों के साथ अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह करेगा उसी क्रम में जब प्रसासन ने समस्या से निजात नही दिलाई तो आज हजारों की संख्या में किसान इक्कट्ठा होकर जल सत्याग्रह करने लगे जिसको देखते हुए पिहानी व मैंगलगंज कोतवाली का फोर्स तैनात कर दिया गया किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला व मयंक चौहान ने एक सुर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगी तब यह सत्याग्रह चलता रहेगा

YouTube player

संगठन की तीन प्रमुख मांगे है बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा पनप रही मक्खियों से निजात दिलाना क्षेत्र के आवरा गौवंशो को गौ शाला भिजवाया जाए जनपद की गोला पलिया खम्भारखेड़ा चीनी मिलों के द्वारा जो गन्ने का भुगतान रोंका गया है उसको तत्काल दिलाया जाए इन्ही मांगो को लेकर आज किसान नेता श्यामू शुक्ला व मयंक सिंह चौहान के साथ साथ राहुल मिश्रा मुसीर अहमद रजनीश गौतम संजय कश्यप बालगोबिंद राठौर ,डा0 साजिया अल्वी, अमिताभ तिवारी लवी वर्मा दीपू जायसवाल मोहन तिवारी प्रवीन सिंह अमिताभ सिंह आदि तमाम किसान नेता व हजारों किसान प्रदर्शन में मौजूद |

मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button