लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान किसानों की बढी़ चिंता कैसे हो रोपाई

महराजगंज । बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने के कारण किसान के द्वारा धान के बीज जो खेत मे डाले गए थे वह भी नष्ट हो गया,नतीजतन खेती को लेकर किसानों में चिंता गहराने लगी है।धान का बीज भी जो तैयार था वह बीज भी बारिश के पानी से लबा-लब भरा हुआ है और नष्ट भी हो चुका है।पुनः धान बीज भी दुकानों पर मिलना दूभर हो गया है।ऐसी स्थिति में धान की खेती पिछड़ती जा रही है।जब किसान की खेती 1साल खराब हो जाती है तो किसान 3साल में अपनी स्थिति को सुधार नही पाता है।आज तो प्रकृति ही किसान का दुश्मन बना हुआ है तो किसान की स्थिति कैसे सुधर सकती है जबकि किसान अपनी खेती को प्रकृत के सहारे ही करता है।आखिर जब प्रकृत ही विरोधी है तो फिर किसान का मददगार कौन होगा।
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़