सीईओ जिला पंचायत का क्षेत्रीय भ्रमण एवं जनपद रामपुर बघेलान एवं सोहावल में ली समीक्षा बैठक

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दिनांक ७ जुलाई २०२१ को जनपद पंचायत रामपुर बघेलान के ग्राम पंचायत देउमऊ दलदल ग्राम पंचायत का निरीक्षण एवं रामपुर जनपद पंचायत रामपुर बघेलान तथा जनपद पंचायत सोहावल में समीक्षा बैठक ली गई
देउमऊ दलदल ग्राम पंचायत में सबसे अधिक अपूर्ण आवास होने से अपूर्ण आवासों की स्थिति देखने हेतु ग्राम पंचायत में भ्रमण कर वास्तविक स्थिति देख उपस्थित जनपद के सीईओ एवं प्रभारी आवास को स्वयं रुचि लेकर नया अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए इस ग्राम पंचायत में पुराने आवास मात्र 5 शेष है बाकी 196 नए आवास प्रगति रत है
समीक्षा बैठक – क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात सीईओ जिला पंचायत द्वारा दोपहर 1:30 बजे से जनपद रामपुर बघेलान पहुंचकर योजनाओं की पंचायत वार्ड समीक्षा की गई बैठक में उपस्थित जनपद सीइओ /सहायक यंत्री /उपयंत्री /पीसीओ योजना प्रभारी एवं ग्राम पंचायत के समस्त सचिव जीआरएस उपस्थित थे ऐसी पंचायतें जो बैठक में उपस्थित नहीं हुए उनके वेतन काटने एवं कारण बताओ पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए
समीक्षा बैठक में आवास योजना की समीक्षा में सख्त निर्देश दिए गए मापदंडों के अनुसार कार्य किया जाए एवं आवास की किस्त ४५ दिवस में आवश्यक रूप से जारी हो जाए
ईओएल (जीवन की सुगमता ) – भारत सरकार द्वारा वर्ष २०१९-२० में ग्रामों का एक सर्वे प्रतिवेदन जीवन की सुगमता जिसमें २६ सुविधाओं का उल्लेख है का सर्वे किया जाना था कोरोना काल वजह से पूरा ना हो पाने से आज रात तक पंचायतों को पूर्ण कर ऑनलाइन करा दिए जाने के निर्देश दिए गए जो पंचायत सौ प्रतिशत ना कर पाएंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए
कार्यवाही – थेथौरा पंचायत का जीआरएस द्वारा कार्य में लापरवाही पर संविदा समाप्त के निर्देश इसी प्रकार गुडहरू पंचायत जीआरएस के संविदा समाप्त रिछहरि को कारण बताओ पत्र
नरेगा – योजना अंतर्गत एपीओ द्वारा जनपद की १० ग्राम पंचायतों और निम्नतम श्रेणी में बताने पर सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक को कार्य में प्रगति न होने पर कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए
सोहावल जनपद में समीक्षा – दोपहर ३:०० पश्चात जनपद सोहावल पहुंचकर सीईओ जिला पंचायत द्वारा समीक्षा की गई बैठक में उपस्थित समस्त पीसीओ को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आज रात तक इओएल के कार्य को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए
आवास योजना – योजना अंतर्गत पीसीओ वार समीक्षा कर आवासों को पूर्ण कराए जाने के साथ अपनी पंचायतों में सतत भ्रमण एवं योजनाओं प्रगति लाए जाने हेतु कहा गया
सीएम हेल्पलाइन – प्रत्येक पीसीओ अपने क्षेत्र के शिकायतों को स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर समस्या निराकरण एवं समस्त शिकायत विलोपित करने हेतु कहा गया
नरेगा कम्युनिटी वर्क में जो कार्य स्वीकृत एवं प्रारंभ हो चुके हैं उन्हें बीच में ना छोड़ा जाए शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करें इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए
मुकेश श्रीवास्तव सतना