समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष लाला हिकमतुल्ला खां ने अपने आवास पर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

बरवर खीरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।केक काट कर सपा नेताओं ने बधाई दी।पूर्व सपा नगर अध्यक्ष लाला हिकामतुल्ला खां ने कहा कि अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं सरकार में अनेकों जनहित के काम किए युवाओं को रोजगार दिया लैपटाप दिया कन्या विद्या धन दिया आने वाले2022में पुनः अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे।और कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी में लग जाएं। इसी क्रम में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रामकैलाश यादव, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान ज़िला सचिव तौफीक खां ने भी संबोधित किया,इस मौक़े पर रामपाल सिंह कुशवाहा, असलम खां, अनस खां, अनुज कुमार, महिंद्रा अर्कवंशी,इफहाम, रिजवान खान,हाफिज इसहाक, इमरान, इंतजार खां, पिंटू यादव,मोहम्मद हसन भूरे,सुरेश गुप्ता,डा0 साजिया अल्वी, वर्मा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़