अन्य खबर
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए जिले से होमगार्ड्स विभाग की चार बसें रवाना

दैनिक महराजगंज न्यूज़
दिल्ली एमसीडी चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए महराजगंज जिले से होमगार्ड्स विभाग ने मंगलवार के अपराह्न 1:30 बजे चार बसों को रवाना किया।
होमगार्ड्स विभाग के जिला कमाण्डेंट विन्ध्याचल पाठक ने बताया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए जिले से 160 होमगार्ड्स मय अवैतनिक अधिकारी/कर्मचारी एवं 09 वैतनिक अधिकारी/कर्मचारीयों को मंगलवार को नार्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार थाने के लिए रवाना किया गया है।ये कार्मिक उक्त थाने से निर्वाचन कार्य संपादित करेंगे।उन्होंने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी हेतु समय से उपस्थित नहीं होने के कारण कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते चार होमगार्ड्स जवानों को निलंबित कर दिया गया है।