महराजगंज
चार वर्ष का माशुम बच्चा गायब गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज

दैनिक महाराजगंज न्यूज &महाराजगंज पब्लिक न्यूज
महाराजगंज : सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार ग्राम सभा के बरैठवा टोले के निवासी सुरेश पुत्र विक्रम नें लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसका चार वर्षीय बेटा प्रदीप बुधवार को शाम आठ बजे से गायब हो गया है ।तहरीर में सुरेश नें लिखा है कि पड़ोसी के घर मुण्डन का भोज कार्यक्रम था जिसमें हमदोनों पिता पुत्र एक साथ गए लेकिन वह भोजन करनें के बाद घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा ।हम लोगों नें बच्चे को काफी खोज लेकिन पता नहीं चल सका ।जबकि इस बारे में कोतवाल मनीष सिंह नें बताया कि घटना की जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्टर मनीष कुमार यादव