महराजगंज
आज से निर्धारित समय पर खुलेंगे मदिरालय, नही रहेगी बैठ कर पीने की व्यवस्था

महराजगंज:समस्त अनुज्ञापी देसी मदिरा विदेशी मदिरा मॉडल शॉप भांग को सूचित किया जाता है कि जनपद के सभी दुकान है आज सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक खुलेंगे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मास्क तथा सेनीटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा क्रेता और विक्रेता दोनों के लिए है जो भी क्रेता मास्क का प्रयोग नहीं करता उसे मदिरा की बिक्री ना की जाए देसी मदिरा तथा मॉडल शॉप पर बैठाकर पिलाने की व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक स्थगित है दुकान के आसपास चखने तथा अंडे की दुकान है ना लगने दें यह उनकी जिम्मेदारी होगी समय सीमा के अतिरिक्त बिक्री करते पाए जाने पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा दुकान का अनुज्ञापन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी