महराजगंज
गौनारिया बाबू ग्राम प्रधान ने अपने सदस्यों के साथ ली डिजिटली सपथ

महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक के ग्राम गौनारिया बाबू के ग्राम प्रधान मंशा पटेल पत्नी रामेन्द्र पटेलव व सदस्यो ने ऑनलाइन सपथ लिया और ग्राम पंचायत में निष्पक्ष भाव से ग्राम पंचायत का विकास करने का सपथ लिया और लोगो को ग्राम पंचायत का विकास कराने की बात कही ।ग्रामसभा गौनारिया बाबू के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और उनके सदस्यों के द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान करने की विचारधाराएं भी प्रस्तुत की गई जिसमें ग्राम प्रधान मंशा पटेल ने अपने सभी सदस्यों को अपने पद और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष भाव से जनता सेवा करने का निर्देश दी, कोरोना महामारी को देखते हुए यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई, शपथ को लेकर हर्ष का माहौल रहा वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सपथ दिलाई गई।