लखनऊ
उत्तरप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी-

जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी,600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार, साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी,55 जिलों को मिलेगी छूट !!
यूपी में कोरोना कर्फ़्यू की नई गाइडलाइंस जारी.
जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां पर कर्फ़्यू से कोई राहत नहीं.
बाकी जिलों में वीकेंड कर्फ़्यू लागू होगा.
55 जिलों में छूट रहेगी…महाराजगंज में खुलेगी दुकानें एक्टिव केश 500 से कम है
सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा। लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ समेत 20 शहरों, जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस है, वहां किसी भी तरीके की छूट नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया
रिपोर्ट – समीर अहमद रायनी