होने वाले मंगेतर से की फोन पर बात, लगाई फांसी

गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के महुआपार निवासी लालचंद की बेटी पूजा ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली।
मीली जानकारी के अनुसार घटना से पहले वह अपने होने वाले मंगेतर से फोन पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद होने पर उसने गले मे फंदा लगा लिया।
तो उसके मंगेतर ने ही नोएडा से पूजा के घर वालों को फोन कर दूसरी मंजिल के कमरे में उसके खुदकुशी करने की सूचना दी।
आप को बता दें की उसके
मंगेतर ने नोएडा से फोन कर पूजा के घर वालों को घटना की जानकारी दी
बताते चलें कि लालचंद ने तीन साल पहले अपने बेटी पूजा की शादी संतकबीरनगर जिले में तय कर दी थी। इस साल 28 मई को शादी होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो पाई। पूजा का होने वाला मंगेतर नोएडा में काम करता है। शादी तय होने के बाद से ही दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हो गई थी। गुरुवार को स्वजन भूतल पर अपने काम में व्यस्त थे। पूजा अकेले दूसरी मंजिल पर बने कमरे में थी। दिन में दो बजे के आसपास पूजा के मंगेतर ने उसके पिता को फोन कर दूसरी मंजिल के कमरे में उसके खुदकुशी कर लेने की सूचना दी। इसके बाद स्वजन दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर छत के कुंडे सेे पूजा का शव लटका मिला। घटना को लेकर स्वजन फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। लालचंद ने इस मामले में तहरीर देने की बात कही है।
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़