सरकारी तंत्र फेल हुआ तो हजारों एकड़ जमीन बचाने के लिए किसानों संग खुद उतरे विधायक

मोहम्मद आरिफ जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी दैनिक महाराजगंज न्यूज़
पलिया खीरी
मकनपुर, बिलहिया, फुलवरिया, बंशीनगर, फरसहिया, अतरनगर, देवीपुर, गजरौला, चंबरबोझ समेत दर्जनों गांवों के किसानों के हजारों एकड़ खेत सुहेली नदी की सिल्टिंग की वजह से सालों पहले से जलमग्न हो चुके थे और भयानक बाढ़ भी आने लगी थी। गरीब किसान खेतों में पानी होने के चलते भुखमरी की कगार पर आ गए। इसको लेकर किसान वर्ष 2016 में विधायक
रोमी साहनी सेे मिले और मौके के हालात दिखाए। विधायक की लगातार कोशिशों के बाद सुहेली की डिसिल्टिंग के लिए पिछले वर्ष करीब 12 करोड़ रूपए का बजट भी पास हुआ, लेकिन वन विभाग की एनओसी नहीं मिली। जिससे यहां के हालात जैसे के तैसे ही रहे। सरकारी तंत्र महज एनओसी की राह में किसानों की बर्बादी देखता रहा। तब विधायक रोमी साहनी का सब्र भी टूट गया और किसानों बर्बादी खत्म करने के लिए उन्होंने किसानों से बात करके घूमी हुई सुहेली की धार को नकहुआ नाले में पहुंचाने का एक विकल्प निकाला और इसी पर किसानों के साथ काम शुरू किया। आखिर वह दिन भी आ गया जब किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे, सुहेली की धार को नकउहा नाले की ही ओर मोड़ दिया गया। इसमे डेढ़ किलोमीटर एक लंबा नाले की खुदाई की गई, विधायक ने इसमें खर्च का बीड़ा भी उठाया। कोई विभाग इस काम मे अड़चन न डाले इसके लिए विधायक रोमी ने एक वीडीओ बनाई और इसको मुख्यमंत्री को भेजकर उनके द्वारा कराए जा रहे काम से अवगत कराते हुए आशीर्वाद भी मांगा। जिसकी खूब चर्चा हो रही। इस इलाके के किसानों का कहना है कि रोमी विधायक नहीं मसीहा हैं।