देश

महाराजगंज मैं बीजेपी ने पांच मैं 4पर जमाया कब्जा

दैनिक महाराजगंज न्यूज़ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी

महाराजगंज जनपद में 4 सीटों पर जीत कर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मैं अपनी साख बचा ली हालांकि पूरे प्रदेश मैं बीजेपी की लहर चली और तमाम प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल किया उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को बुलडोजर सरकार कहानी वालों वालों की भी हवा निकल गई केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सभी समाज और वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम यह उसी का परिणाम है आज विधानसभा चुनाव मैं जनता ने अपना आशीर्वाद देकर दिखा दिया

महाराजगंज जनपद में 5 सीटें हैं-
4 सीटों पर बीजेपी बीजेपी का काम बोल रहा है

महाराजगंज मैं 5 विधानसभा सीटें हैं जिसमें महाराजगंज सदर सिसवा पनियारा नौतनवा शामिल है फरेंदा मैं बीजेपी के विधायक बजरंग बहादुर सिंह इस बार चुनाव में 1057 से ही हार गए इससे उनके खेमे में मायूसी छाई रही लेकिन इससे उनके खेमे में मायूसी छाई रही लेकिन मायूसी छाई रही लेकिन 4 सीटों पर भाजपा में जीत दर्ज कर जिले भर में खुशी का जश्न मनाया और लोगों का आभार प्रकट किया

दो परिवारों का मोदी योगी लहर ले ने तोड़ दिया सफरनामा

नौतनवा विधानसभा सीटसे बाहुबली पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी के हाथ से निकल गई इस बार बीजेपी बीजेपी गठबंधन गठबंधन के कब्जा कर लिया इससे पहले 316 नौतनवा विधानसभा 1989 से 2022 तक का दो परिवारों का जो सफरनामा था वह लोग गया और पिछले वोटों के रिकॉर्ड को तोड़ते भोजन भरी थाली कमल खिल गया और बरसों पुराना इतिहास बदल गया

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button