सीमावर्ती इलाको में नशा कारोबारी अलग-अलग तरीकों से युवाओं को बना रहे अपना शिकार

सरहदी क्षेत्र नशा कारोबारी अपना पाव तरह तरह से फैलाते जा रहा है जिसकी शिकार युवा वर्ग में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार नाबालिक युवकों को कई तरह के नशे के जाल में फसा कर अपने कारोबार में चार चांद लगाने के लिए आम युवाओं की जिंदगी व उनके परिवार के साथ ही समाज को बर्बाद कर रहे हैं जिसमें ज्यादातर नये उम्र के युवक उसका उपयोग कर फसते जा रहे हैं जैसे गांजा स्मैक नेपाली शराब प्रतिबंधित गोलियां प्रतिबंधित इंजेक्शन साथ साथ पंचर बनाने वाला सुलेशन( मैक्सी बॉन्ड) जिसे एक प्लास्टिक में पूरा निचोड दियाजाता है और पुरे इस प्लास्टिक को मुंह से दबाकर और उसके गैस को खींचते हैं खींचने के कुछ छड बाद उनकी आंखें खून की तरह लाल हो जाती हैं और उनकी स्थिति पागलों से बदतर हो जाती है ऐसे नशे की हालत में वह कुछ भी कर सकते हैं ऐसा ही एक युवक राजकुमार पुत्र राजेश मधुबन नगर नौतनवा जनपद महाराजगंज का निवासी हमारे दैनिक महाराजगंज न्यूज़ टीम को नशा करते हुए मिल गया जिस से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह काफी समय से इस तरह के कई नशे का इस्तेमाल करता है नशा खरीदने के लिए जब उसके पास पैसे नहीं रहते हैं तो भीख मांगना कबाड़ बेचना का कार्य करके पैसा इकट्ठा करता है और उस पैसे से नशीली पदार्थ खरीद कर सेवन करता है। उसने बताया कि उसे यह नशा ना मिले तो वह कुछ भी कर सकता है इस बाबत क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा जी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नशा और नशा कारोबारियों या अन्य भी किसी तरह के गलत कार्य में लिप्त लोगो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे
वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट