सांसद पुत्र आशीष मिश्रा मोनू जी के कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने सिसैया-दरेरी मार्ग के नव निर्माण हेतु दिया प्रार्थना पत्र

लखीमपुर खीरी
प्रदेश की राजनीति से लेकर विधानसभा क्षेत्र निघासन तक चुनावी बिगुल बज चुका है।आज खीरी सांसद पुत्र आशीष मिश्रा ‘मोनू’ का ग्राम दरेरी में वरिष्ठ नेता रामसनेही गिरि के द्वार पर एक कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें युवा नेता आशीष मिश्रा ने अपनी सरकार भारतीय जनता पार्टी की कई योजनाओं के बारे में चर्चा की।इन्हीं चर्चाओं के साथ ग्राम वासियों का अपने सड़क के प्रति दर्द छलका और गांव के ही रामू पुरी(शिक्षक) ने सड़क के नव निर्माण के प्रति अथक प्रयास किया जिनका समर्थन गांव के नवनिर्वाचित प्रधान ओमकार गोस्वामी व समस्त ग्राम वासियों ने किया।सभी ग्राम वासियों ने विनम्र निवेदन किया कि मेरा मुख्यालय से लेकर तहसील थाने तक एक मात्र मुख्य मार्ग यही है जो कि पूर्णतयः जर्जर हो चुका है।जिसका पुनः निर्माण कार्य किया जाए।इस पर युवा नेता ने जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया।रामू पुरी ने सांसद पुत्र को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति के सदस्य नामित किए जाने पर मैंने संपर्क सूत्र द्वारा सांसद प्रतिनिधि को मार्ग अंकित भी करवा दिया था।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों सहित गांव के नवनिर्वाचित प्रधान ओमकार गोस्वामी, रामसनेही गिरी,प्रदीप शुक्ला, रामू पुरी, हीरालाल पांडेय,विपिन पांडेय,रामासरे गिरि,अमरनाथ पुरी,राजाराम गिरि, ओमप्रकाश गिरि, रामनरेश चतुर्वेदी आदि व्यकित गण उपस्थित रहे।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़