पीएचसी घुघली पर डॉक्टर की लापरवाही से गई मासूम की जान

घुघली महराजगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर डॉक्टरों वह नर्स की लापरवाही के कारण एक शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान अस्पताल में पांच हजार रुपए मांगा गया पैसे में देरी होने के कारण डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई और शिशु की मौत हो गई बुधवार की दोपहर घुघली बुजुर्ग निवासी लक्ष्मीना को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद परिजन लक्ष्मीना को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली लाये जहां पर उसे भर्ती किया गया जहां बेहतर इलाज मिलने के ना मिलने के कारण शिशु की मौत हो गई पीड़िता के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉ मीना सिंह से जब गर्भवती का हाल-चाल पूछा गया तो बताया कि बच्चा नार्मल डिलीवरी से पैदा होगा आप घबराएं नहीं पांच हजार रुपए का व्यवस्था जल्द से जल्द कीजिए परिजन जब तक घर से पैसा लाते हैं तब तक मासूम की मौत हो गई जब पीड़िता के ससुर बताया कि डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चा ठिक है और नार्मल डिलीवरी से पैदा हो जाएगा और स्टाफ नर्स शीला सिंह ने बताया कि बच्चा पेट में उल्टा है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ घंटे बीत गया तो सादे पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला गया तो मैंने अपनी बहन से हस्ताक्षर करने के लिए बोल दिया उसके बाद अस्पताल पर बताया गया कि बच्चा पेट में उल्टा था और डिलीवरी के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़ा सवाल ये उठता है कि जब बच्चा पेट में उल्टा था तो उसे प्रसव के दिन जिला अस्पताल रेफर क्यों नहीं किया गया
डॉ. मीना सिंह ने बताया डिलीवरी स्टाफ नर्स शीला सिंह ने कराई है और वही स्टाफ नर्स शीला सिंह ने बताया कि डिलीवरी डॉ मीना सिंह ने कराई। आखिर डिलीवरी किसने कराई और लापरवाही किसने की जिससे मासूम की मौत हो गई
इस मामले में जननी सुरक्षा योजना के जिले के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि घटना के संबंध में अभी मुझे जानकारी नहीं है अगर परिजन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर डिलीवरी में लापरवाही की गई है और डिलीवरी के नाम पर रुपए मांगे गए हैं तो इसकी कड़ी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।