मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन का स्थापना दिवस

आज 24 जून को सिसवा नगरपालिका परिषद के पिपरिया मे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश मंत्री अमित पाण्डेय जी ने कहा कि 3 सालों की संघर्ष में 500 वर्षों का स्वप्न अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण कार्य को पूरा किया डा.प्रवीण भाई तोगड़िया जी के नेतृत्व में पूरे भारत के जनपद तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर निमार्ण कर गांव गांव में समिति बनाई गई और हिन्दू युवाओं को जागृत कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प किया श्री पाण्डेय जी ने कहा कि अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है अब हिन्दू समाज को काशी और मथुरा के लिए आगे बढकर भारत के 30 हजार मंदिरों को जिसे मुगलों ने तोडा था उसे वापस लेने का कार्य भी हम करेंगे अमित पाण्डेय ने सरकार से मांग की भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के लिए तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाये हिन्दू को संगठित करने के लिए हम महराजगंज मे युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित राहुल शर्मा, संदीप पासवान सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष, सुनील साहनी, मनीष, अभिषेक,मोनू राजभर, अमित चौधरी, विद्यासागर चौधरी, अभिषेक गौड़,यशवंत गौड़ आदि उपस्थित रहे।