जय यादव और शुभी शर्मा कर रहे हैं बस्ती में शूटिंग ।

जी हाँ भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे चहेते एक्टर जय यादव और भोजपुरी फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा इन दिनों बस्ती में शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फिल्म को B4U भोजपुरी प्रस्तुत कर रहा है और फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह व सुभाष चव्हान, फिल्म के निर्देशक है अजय झा । इस फिल्म में जय यादव और शुभी शर्मा के अलावा किरन यादव,विनोद मिश्रा,सोनिया मिश्रा, एस निलम, कृष्णा कुमार,दीपक सिन्हा,संजीव सोलंकी,संजीव मिश्रा,लोटा तिवारी,रीतू पाण्डेय, प्रज्ञा तिवारी इत्यादि हैं ।
जय यादव पहली बार B4U भोजपुरी के साथ काम कर रहे हैं ।
इस फिल्म के अलावा जय यादव की इस साल कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है जिनमें आम्रपाली दुबे के साथ “मेरे रंग में रंगने वाली” निधि झा के साथ “साथ छूटे ना साथिया” काजल राघवानी के साथ दो फिल्म “अमानत” और “गुण्डों की आयेगी बरात” रानी चटर्जी के साथ “बाबुल की गलियां” निहारीका पवार व रितिका शर्मा के साथ “दिल मिल गये” ।
जय यादव B4U के साथ फिल्म करके काफी उत्साहित हैं ।
