जोवा ग्राम पंचायत का भंडाफोड़ सच का खुलासा सरपंच और सचिव के द्वारा मनरेगा कार्यों में अनियमितता मजदूरों के पेट के साथ खेला जा रहा है वेढ़गा खेल
जोवा ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव के द्वारा मनरेगा कार्यों के प्रति भूमिका सही नहीं
सरपंच और सचिव के द्वारा मनरेगा कार्यों को कम समय में पूरा करने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा आखिर क्यों जवाब दें
जाेवा ग्राम पंचायत के निवासियों का आरोप है कि मेड बंधानी का कार्य मजदूरों से नहीं जेसीबी से कराया गया है आखिर क्यों जवाब दें
वहीं पर उपस्थित श्याम किशोर वर्मा जी पंचायत के उपसरपंच का कहना है कि यह कार्य मनरेगा के तहत नहीं स्वयं के पैसे के द्वारा कराया गया है सच्चाई कितनी है जांच के बाद पता चलेगी
मैहर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोवा में इन दिनों सरपंच और सचिव के द्वारा मनरेगा कार्यों में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है, जिसमें शासन प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पा रही है गांव वालों का आरोप है कि सरपंच ओम प्रकाश यादव और सचिव राम रूप शर्मा के द्वारा कुछ दिन पहले मेड बांधनी का कार्य कराया जा रहा था वही मजदूरों से ना करा कर जल्दी कार्य को पूरा करने के चक्कर में जेसीबी मशीन का सहारा लिया जा लिया गया था, जबकि यह सरासर गरीबों के साथ अन्याय और उनके पेट के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एक ओर कोरोना काल में गरीब मजदूर को कहीं पर काम नहीं मिल रहा है और अगर पंचायत द्वारा कोई कार्य कराया जाता है तो गांव वालों का आरोप है कि यह कार्य जेसीबी मशीन के द्वारा पूर्ण किया गया है गांव वालों का कहना है कि सरपंच ओम प्रकाश यादव एवं सचिव राम रूप शर्मा के द्वारा यह कार्य भारी रकम ऐंठने के चक्कर में कार्य कम समय में पूर्ण हो सके इस कारण मजदूरों से काम न लेकर जेसीबी मशीनों से मेड बंधाई का काम मनमानी तरीके से जेसीबी का सहारा लेकर करवाया गया है गांव वालों का कहना है कि तहसीलदार और एसडीएम साहब से निवेदन है कि जिस तरह से जो पंचायत सरपंच और सचिव के द्वारा कार्यों के लिए मनमानी की जाती है तो इन कार्यों की पुनः जांच करवाई जाए व वाकई में काम मजदूरों से हुआ या फिर अन्य साधनों का उपयोग किया जाता है जिस तरह से करोना काल में मजदूर काम को लेकर परेशान है एक एक रुपए के लिए परेशान है अगर पंचायतों के द्वारा मनरेगा कार्यो को जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य को पूर्ण किया जाता है तो मजदूरों के पेट के साथ बहुत ही बड़ा अन्याय और खिलवाड़ किया जाता है जवाब दें।
मुकेश श्रीवास्तव सतना