महराजगंज
कोतवाल ने किया सोनौली चौकी का औचक निरीक्षण, वार्डर रहा चाक चौबंद

सोनौली के कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी ने सोनौली चौकी का औचक निरीक्षण करने बार्डर पर पहुचे, तथा नेपाल जाने वालों की कड़ाई के साथ जाँच पडताल देख कर चौकी प्रभारी स्वतंत्रता कुमार सिंह को कानूनी टिप्स भी दिए और उनकी पूरी टीम की तारीफ भी किये।
बार्डर पर चौकसी देख कर कोतवाल साहब गदगद हो गए, और अपनी टीम पर भरोसा भी जताया, कोतवाल की कड़ी मेनहत रंग ला रही है। बार्डर पर तस्करी भी अब कम हो गयी है,
हाल ही में हुई जुगौली हत्याकाण्ड में कोतवाल की बड़ी सूझबूझ ने एक बड़े दंगे को होने से रोक दिया तथा पुलिस कड़ी मेनहत कर के 24 घण्टे के अंदर 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जिससे एक और बड़े हादसे को टाल दिया।
यही कारण है कि आज सोनौली कोतवाल को जनता एक हीरो के रूप में देख रही है।
विमलेश कुमार नायक
दैनिक महराजगंज न्यूज़