भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र से लावारिस हालत में रखा गया लेडिज शूज बरामद

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रविवार को पुलिस द्वारा गस्त के दौरान भारत नेपाल की सीमा पर मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर लावारिश हालत में तस्करी के लिए रखा गया लाखों का लेडीज शूज बरामद हुआ।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत दिन रविवार को समय थानाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम राव मय हमराह उ.नि. श्री जयहिन्द भारती, उ.नि. श्री सूरज कुमार हे.का.राजेश यादव, का. ओम प्रकाश यादव, छोटेलाल चौहान,का. अरविन्द यादव, का. मनीष पासवान द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से बगीचे में रखा हुआ 24 गत्ते लेडीज शूज लावारिस हालत में बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत MRP मूल्य के अनुसार रु 4,25,132 है। बरगदवा पुलिस ने कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए । कस्टम कार्यालय के सुपूर्द कर दिया। जहां अग्रिम कार्यवाही चल रही है।