लखीमपुर खीरी पुलिस टीम ने 170 लीटर कच्ची शराब के साथ 10 अपराधी को गिरफ्तार किया

आपको बताते चले कि जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में अभियान चला।जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक ने ग्राम देवरिया थाना फरधान में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र द्वारा ग्राम मुड़ा का जंगल थाना मोहम्मदी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 ने ग्राम खैरानी नाले के किनारे थाना निघासन में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम बरौचा थाना मैलानी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार व प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल के साथ संयुक्त ग्राम बाहा नाला लोकईपुरवा थाना धौरहरा में दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 170 लीटर अवैध कच्ची शराब और 14200 किग्रा लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 10 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 6 गिरफ्तार किए गए, साथ ही साथ जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको व जिला आबकारी अधिकारी, खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़